Rain Alert: 8, 9 व 10 अप्रैल के बीच भारी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में आगामी दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 से 10 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 9 और 10 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है, केवल यूएस नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर।

इस बारिश से राज्य में बढ़ती गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है। इसके अलावा, पहाड़ी क्षेत्रों में यह बारिश जल स्रोतों को रिचार्ज करने में मदद करेगी और किसानों को फसलों को जीवनदान मिलेगा। बता दें कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही मई-जून जैसी गर्मी महसूस हो रही है। लोग एसी, पंखे और कूलर के सहारे गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पर्वतीय इलाकों में भी दिन के वक्त तेज धूप से गर्मी बढ़ गई है, हालांकि सुबह और शाम की ठंडी हवाएं अब भी बरकरार हैं।

8 अप्रैल से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
अब, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 8 अप्रैल से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में बारिश का अनुमान है। 9 और 10 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश हो सकती है, हालांकि कुछ जिलों में ही हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश से न सिर्फ गर्मी में राहत मिलेगी, बल्कि पहाड़ी इलाकों में पेयजल स्रोतों का भी रिचार्ज होने का अनुमान है, जिससे जल संकट की स्थिति में सुधार हो सकता है।

वहीं, आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी है कि उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है, जिससे सर्दी और फ्लू के मामलों में वृद्धि हो सकती है। लोगों से अपील की गई है कि वे सुबह और शाम के समय गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलें, ताकि सेहत पर कोई असर न पड़े।

इस बारिश से फसलों को भी लाभ मिल सकता है, और राज्य के मौसम में कुछ राहत की उम्मीद है। इसलिए, अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं या यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो इन बारिश की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने कामों को समय से निपटाने की कोशिश करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News