Weather Update: अभी नहीं थमेगी बारिश, इन राज्यों में हुआ हाई अलर्ट जारी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देशभर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। सितंबर की शुरुआत के साथ ही मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है, जिससे उत्तर भारत, पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में मौसम सक्रिय हो गया है। विशेष रूप से दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बादलों की गरज, तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश, बादल फटने और लैंडस्लाइड की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 10 सितंबर 2025 को उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25–26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, बारिश की गतिविधियां कम होने से उमस और प्रदूषण बढ़ सकता है।
उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं, बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तराई के क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों जैसे कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, जौनपुर, वाराणसी, गोंडा और अयोध्या में तेज हवाओं, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। शेष हिस्सों में बादलों की आवाजाही तो रहेगी, लेकिन उमस परेशान कर सकती है।
बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
बिहार में लगातार काले बादल छाए हुए हैं और कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने नालंदा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, किशनगंज, समस्तीपुर, भागलपुर और पूर्णिया सहित करीब 20 जिलों में मूसलाधार बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम 28°C रहने की संभावना है।
राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना
राजस्थान में मानसूनी बादलों की सक्रियता बनी रहेगी। जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर और माउंट आबू में तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। हालांकि, जयपुर सहित अन्य कई हिस्सों में बारिश की संभावना कम है और तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
पंजाब और हरियाणा में दोबारा बारिश का दौर शुरू
पंजाब के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दोबारा बारिश का दौर शुरू हो गया है। अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट और रूपनगर जैसे जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना है। हरियाणा में भी मौसमी गतिविधियां तेज रहने वाली हैं, जहां कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भारी बारिश, बादल फटना और भूस्खलन की संभावना जताई गई है। लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
हिमाचल में लैंडस्लाइड और बादल फटने की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में 9 से 13 सितंबर तक मौसम का कहर जारी रहेगा। धर्मशाला, मनाली, शिमला, कांगड़ा, सोलन और चंबा में भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड और बादल फटने की चेतावनी है। राज्य में अगले कुछ दिन संवेदनशील बने रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश का दौर
जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश का दौर अगले कुछ दिन जारी रहेगा। 13 सितंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे संवेदनशील इलाकों में बाढ़ और पत्थर गिरने की आशंका जताई गई है। खासकर जम्मू संभाग में स्थिति गंभीर हो सकती है।