उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, बारिश... पहाड़ों पर बर्फ, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर भारत में सर्दी का सितम और बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ी इलाकों तक ठंड और बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है। साथ ही, पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते जीवन सामान्य से अधिक कठिन हो गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में कोहरे, बारिश और ठंड में और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है।

PunjabKesari

दिल्ली में छाया रहेगा कोहरा, बारिश से ठंड में इज़ाफा

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में 10.3 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान गिर चुका है, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है। वायु गुणवत्ता का स्तर भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और घना कोहरा रहने का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई गई है।

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ठंड का प्रकोप

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का असर बरकरार है। इन दोनों राज्यों में 15 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर में 2-3 दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा, 22 जनवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे फिर से बारिश हो सकती है।

PunjabKesari

उत्तराखंड में बर्फबारी और सर्दी का सितम

उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण सर्दी और बढ़ गई है। देहरादून में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते स्कूलों में बच्चों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल जैसे जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा जैसे इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

PunjabKesari

कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप

कश्मीर में शीतलहर ने खासा असर दिखाया है। घाटी में रात का तापमान गिरकर शून्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी में 18 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, हालांकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर में वर्तमान में "चिल्ला-ए-कलां" की सर्दी का सामना किया जा रहा है, जो सर्दियों का सबसे कठोर समय माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News