अगले 4-5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बारिश के आसार, IMD ने जारी की ताजा रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके सामान्य स्थिति के दक्षिण में ही रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 19 जुलाई  को सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण देश के कई राज्यों में अगले 5 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

IMD ने कहा है कि  कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी के  मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आंधी और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर बारिश होने की संभावना है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में मॉनसून कमजोर रहा है।   जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी मौसम लगभग शुष्क रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News