Cold Weather Alert : मौसम का डबल अटैक! 22, 26 और 27 दिसंबर को जमकर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:05 AM (IST)
Cold Weather Alert : उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम अब और जानलेवा होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) ने 22 से 27 दिसंबर तक के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। पश्चिमी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक के जिले अब अति घने कोहरे और कोल्ड डे (Cold Day) की चपेट में रहेंगे। कानपुर के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है जिससे ठिठुरन काफी बढ़ जाएगी।
कोहरे और विजिबिलिटी का हाल: कहां रहेगा सबसे ज्यादा असर?
सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन. सुनील पांडे के मुताबिक अगले कुछ दिन यूपी के लिए काफी भारी रहने वाले हैं। 22 और 25 दिसंबर को मौसम सबसे ज्यादा खराब रहने का अनुमान है। औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा और कानपुर देहात जैसे जिलों में 23 और 25 दिसंबर को शाम से लेकर अगली सुबह तक अति घना कोहरा छाया रहेगा। कानपुर और आसपास के इलाकों में दृश्यता (Visibility) शून्य तक पहुंच गई है। रात और सुबह के समय सड़क पर यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है।
पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में ठिठुरन
हिमालयी क्षेत्रों में अक्टूबर के बाद अब तक की सबसे भारी बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है। पहाड़ों से आने वाली उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं सीधे गंगा के मैदानी इलाकों (यूपी, बिहार) को प्रभावित कर रही हैं। धूप न निकलने और आसमान में बादल छाए रहने के कारण 'कोल्ड डे' की स्थिति बनी हुई है। सूर्य की गर्मी जमीन तक नहीं पहुंच पा रही है, जिससे दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है।
किसानों के लिए जरूरी सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है। चूंकि निकट भविष्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है इसलिए रबी की फसलों (जैसे गेहूं) में नमी बनाए रखने के लिए जरूरत के अनुसार सिंचाई करते रहें। पाले और कड़ाके की ठंड से फसलों को बचाने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करें।
कानपुर का आज का तापमान
-
अधिकतम तापमान: 17°C (सामान्य से कम)
-
न्यूनतम तापमान: 8°C
-
हवा की रफ्तार: 6 किमी प्रति घंटा (उत्तर दिशा से)
-
पूर्वानुमान: आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कोल्ड डे की प्रबल संभावना है।



