पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू, जम्मू कश्मीर में फिर बिगडेंगे मौसम के मिजाज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 09:07 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में मौसम फिरकरवट बदलने लगा है। मौस्म विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर होने से 22 फरवरी से लेकर मार्च के शुरू तक जम्मू कश्मीर में वेदर खराब रहेगा।
विभाग के अनुसार 22 फरवरी की रात से नार्थ कश्मीर  और पश्चिमी लद्दाख में मौसम काफी खराब रहेगा। जबकि अगले दो दिनों में मध्यम कश्मीर, जम्मू और पीर पंजाल की पहाड़ियों पर भी मौसम की मार रहेगी। ऐसे मेंबारिश और हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। वहीं 25 से 26 फरवरी को बनिहाल, रामबन, जोजिला दर्रे औश्र मुगल रोड के आस-पास भारी बर्फबारी और बारिश का आनुमान भी जताया गया है।  विभाग के अनुसार मौसम खराब रहने से हवाई यातायात पर असर रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News