Weather Update 2 August: एक्टिव मोड में Monsoon, Delhi-NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 05:44 AM (IST)
नेशनल डेस्कः देश में मानसून एक्टिव मोड में है। पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश, केरल समेत देश के अन्य हिस्सों में भारी हो रही है। दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद एक बार राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव हो गया। उत्तराखंड और हिमाचल में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने 2 अगस्त यानी शुक्रवार के लिए बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा यूपी वेस्ट, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
20 से ज्यादा लोगों की मौत
इस बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और नदियों के उफान पर आ जाने के कारण 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई घर बह गए तथा सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। बारिश और भूस्खलन के चलते कई लोग लापता हैं, ऐसे में बचाव दल उखड़ चुके पेड़ों और ढह चुकी इमारतों के बीच से जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। केरल के वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 190 तक पहुंच गई। प्रशासन ने बचाव अभियान जारी रहने के बीच मृतक संख्या बढ़ने की आशंका प्रकट की है।
उत्तराखंड में रातभर हुई भारी बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई, कई घर ध्वस्त हो गए और कई इलाके जलमग्न हो गए। हरिद्वार जिले में छह, टेहरी में तीन, देहरादून में दो, चमोली में एक व्यक्ति की जान चली गयी। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश भी मानसून के कहर से जूझ रहा है, जहां बादल फटने की कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग लापता हो गए। घर, सड़कें और पुल कीचड़ और पानी की तेज धार में बह गए।
राजस्थान के जयपुर में सुबह विश्वकर्मा इलाके में एक घर के बेसमेंट में बारिश का पानी घुस जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की डूबकर मौत हो गई। राज्य के झालावाड़ जिले में एक महिला सहित तीन लोग कालीसिंध नदी में बह गए। तीनों मोटरसाइकिल से गागरोन पुल से गुजर रहे थे।
जम्मू क्षेत्र के बड़े हिस्से में भारी बारिश के बाद 60 वर्षीय एक व्यक्ति का शव नदी से निकाला गया, जबकि दो घर और सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कर्नाटक में उडुपी जिले के नेल्लिकारू गांव में भारी से बहुत भारी वर्षा के कारण एक मकान के आंशिक रूप से ढह जाने से 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने शुक्रवार को गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश तथा 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।