भूखे मर जाएंगे तब जाकर शायद सरकार को हमारी याद आएगी : पीएचई कर्मी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 06:13 PM (IST)

कठुआ : पी.एच.ई. विभाग के अस्थायी कर्मियों की हड़ताल जारी है। वर्करों ने मंगलवार को भी कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस दिशा में जल्द कोई कदम न उठाए तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा। यूनियन के शिव नारायण ने कहा कि गत वर्ष के सितंबर माह से वे हड़ताल पर हैं लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए। उनके घरों में परिवार के सदस्यों को खाने के लाले पड़ गए हैं। बच्चों को पढ़ाना तक मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि बार बार अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों से गुहार लगाने के बावजूद कुछ नहीं हो पाया। हर बार आश्वासनों के सिवाय उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पाया है। उन्होने कहा कि जम्मू के रोष रैलियों के अलावा कठुआ में भी उनके परिवार के सदस्य विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन किसी के कानों में जूूंू तक नहीं रेंग रही। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस दिशा में जल्द उचित कदम न उठाए गए तो वह विरोध प्रदर्शन और तेज करने को मजबूर हो जाएंगे।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News