हम असम से ही नहीं पूरे देश से अवैध प्रवासियों को बाहर करना चाहते हैं: अमित शाह

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 03:16 PM (IST)

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को कहा कि हमारी मंशा न सिर्फ असम से बल्कि पूरे देश से अवैध प्रवासियों को बाहर करना है। शाह ने भाजपा के पूर्वोत्तर के गठबंधन सहयोगियों से कहा कि असम में किसी भी घुसपैठिए को रहने की इजाजत नहीं होगी। शाह ने पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) बैठक में कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से अलग-थलग कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में बांटो और राज करो की नीति का अनुसरण किया।

 

वहीं इस दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अमित शाह से कहा कि पूर्वोत्तर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर शंकाएं हैं और उनसे आग्रह किया कि विधेयक दोबारा लाने से पहले क्षेत्र के सभी राज्यों को विश्वास में लें। पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के चौथे सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगमा ने पूछा कि क्या विधेयक को दोबारा लाने से पहले केन्द्र राज्यों के साथ चर्चा को दरकिनार करेगा। उन्होंने कहा कि कृपया हमें बुलाएं और पूर्वोत्तर के लोगों के हितों को देखें। हमारी शंकाएं दूर करें। मुझे विश्वास है कि आप (शाह) हमारी शंकाओं को दूर करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News