Wayanad त्रासदी के पीड़ितों को मिला मेगास्टार चिरंजीवी का साथ, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए इतने करोड़
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 05:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मेगास्टार चिरंजीवी और उनके अभिनेता पुत्र रामचरण ('आरआरआर' फेम) ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन के पीड़ितों की सहायता के लिए एक करोड़ रुपए का योगदान देने की रविवार को घोषणा की। चिरंजीवी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में भूस्खलन के कारण हुई जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में प्रकृति के प्रकोप के कारण केरल में हुई तबाही और सैकड़ों लोगों की जान जाने से मैं बहुत व्यथित हूं। वायनाड त्रासदी के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है।" चिरंजीवी ने कहा, "रामचरण और मैं मिलकर पीड़ितों के प्रति अपनी तरफ से सहायता के रूप में केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं। मेरी प्रार्थना है कि जो लोग दर्द में हैं, वे शीघ्र इससे उबर जाएं!"
अल्लू अर्जुन ने दिए 25 लाख रुपए
इससे पहले तेलुगू फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले से सुरक्षित बचाये गए लोगों के पुनर्वास प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (CMDRF) में 25 लाख रुपए दिए हैं। अर्जुन ने कहा कि वह उस राज्य के लिए अपना योगदान देना चाहते थे जिसने उन्हें हमेशा बहुत प्यार दिया है। मैं वायनाड में हाल में हुए भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है और मैं पुनर्वास कार्य में सहायता के लिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए देकर अपना योगदान देना चाहता हूं। आपकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
अभिनेता मोहनलाल ने भी की पीड़ितों की मदद
मलयालम सिनेमा के जानेमाने अभिनेता मोहनलाल शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्वास कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए देने का एलान किया। मोहनलाल भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। उन्होंने 'एक्स' पर आपदा प्रभावित जगह की कई तस्वीर साझा करते हुए कहा, ''वायनाड में हुई तबाही एक गहरा घाव है जिसे भरने में समय लगेगा। हर एक घर का नष्ट होना और जीवन का अस्त-व्यस्त होना एक त्रासदी है।" राज्य सरकार के अनुसार, वायनाड जिले में 30 जुलाई को तड़के हुई भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 219 लोगों की मौत हो गई है।