शराबियों को बड़ा झटका! पार्टी प्लान करने से पहले पढ़ लें ये खबर, अब इन शहरों में इतने दिन नहीं मिलेगी शराब, जानें क्यों?
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 11:48 AM (IST)
Dry Day in Maharashtra: अगर आप इस हफ्ते किसी बड़ी पार्टी या जश्न का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। महाराष्ट्र सरकार ने आगामी महानगरपालिका चुनावों (Municipal Elections) के मद्देनजर राज्य के प्रमुख शहरों में लगातार चार दिनों तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी 2026 तक राज्य के 29 बड़े नगर निगम क्षेत्रों में 'ड्राई डे' (Dry Day) घोषित किया गया है।
कब से कब तक रहेगी पाबंदी?
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार शराब की दुकानों, बार और परमिट रूम पर ताले लटकेंगे। इसका पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
-
13 जनवरी: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शाम से ही पाबंदी लागू हो गई है।
-
14 जनवरी: मतदान से एक दिन पहले पूरी तरह ड्राई डे।
-
15 जनवरी (मतदान दिवस): वोटिंग के दौरान शराब की बिक्री और सेवन पर सख्त रोक।
-
16 जनवरी (मतगणना): वोटों की गिनती के दिन भी दुकानें बंद रहेंगी।
किन शहरों में नहीं मिलेगी शराब?
यह आदेश उन 29 महानगरपालिकाओं में लागू होगा जहां 15 जनवरी को चुनाव होने हैं। मुख्य रूप से इन शहरों पर असर पड़ेगा:
-
प्रमुख महानगर: मुंबई (BMC), पुणे, ठाणे, नवी मुंबई, नागपुर और नासिक।
-
अन्य शहर: पिंपरी-चिंचवड़, औरंगाबाद, सोलापुर, कोल्हापुर, अमरावती, नांदेड़, लातूर, अकोला, जलगांव, और चंद्रपुर सहित अन्य निगम क्षेत्र।
आखिर क्यों लिया गया यह फैसला?
राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाना है। चुनावों के दौरान किसी भी तरह की हिंसा या अप्रिय घटना को रोकने के लिए शराब पर पाबंदी एक अहम कदम है। शराब के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों पर लगाम कसने के लिए यह सख्ती बरती जा रही है। 15 जनवरी को मतदान के दिन इन क्षेत्रों में छुट्टी घोषित की गई है ताकि लोग भारी संख्या में वोट डालने पहुंचें।
नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी
पुलिस प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई भी दुकानदार या व्यक्ति चोरी-छिपे शराब बेचता या सार्वजनिक स्थान पर पीता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी बॉर्डर चेक-पोस्ट और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।



