गावों में जल भराव की समस्या पूरी तरह खत्म हो

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 05:45 PM (IST)

चंडीगढ़, 20 मार्च - (अर्चना सेठी)  हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि बादली विधानसभा क्षेत्र के गावों में जल भराव की समस्या पूरी तरह खत्म हो इस तरफ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा बुनियादी ढांचे में इलैक्ट्रिक पंपसैट/डीजल पंपसैट लगाकर जमा हुए पानी को बाहर निकालने के लिए उपचारात्मक उपाय तैयार करके लागू कर दिए गए हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल आज विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि बादली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव बादली, देशलपुर, शाहपुर, गंगडवा, लुक्सर, सुरेहती जगरतपुर, खुडुन, छप्मार, मुन्डाखेड़ा सिलाना, सिलानी, सुबाना, चांदोल, ढाकला, अहरी, सोंधी, जैतपुर, न्योला, देवरखाना, बादसा, कासनी, पटोदा, लोहारी, कुलाना तथा कोका के गांवों के खेतों में मानूसन और बेमौसमी बारिश के कारण पानी जमा हो गया था। इस पानी को निकालने के लिए विभाग ने आवश्यक मशीनरी उपलब्ध करवा दी है। आगे भी इसके लिए काम किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News