बारिश के बाद कठुआ के  मुख्य बाजार में हो जाता है जलभराव

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 02:22 PM (IST)

कठुआ : मुख्य बाजार में पानी की निकासी  उचित न होने के कारण दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद बाजार तालाब का रूप धारण कर लेता है। मुख्य गली में  जलभराव की स्थिति के कारण दुकानदारों के साथ साथ आम लोगों को आवाजाही तक करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों का कहना है कि बारिश के बाद बाजार में कई घंटों तक जलभराव रहता है। हल्की बारिश के बाद स्थिति काफी खराब हो जाती है। आवाजाही में परेशानियों के साथ साथ उनके कामकाज पर भी असर पड़ता है।

दुकानदार आशीष कुमार, काका महाजन ने कहा कि बारिश के दौरान कई घंटों तक तो पानी गलियों में बहता है लेकिन बारिश थमने के बाद भी घंटों तक जलभराव रहता है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी नुकसान होता है। उन्होंने नगर परिषद से अपील करते हुए कहा कि मुख्य बाजार में पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं ताकि लोगों के साथ साथ दुकानदारों को पेश आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News