18 साल पहले ही हो गई थी महात्मा गांधी जी की हत्या की भविष्यवाणी, कही थी ये बात
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 2 अक्टूबर 2025 को देशभर में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती मनाई जाएगी। इस दिन लोग सत्य, अहिंसा और उनके आदर्शों को याद करते हैं। स्कूलों, कॉलेजों और दफ्तरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है। लेकिन गांधी जी से जुड़ी एक ऐसी बात है, जो आज भी लोगों को चौंकाती है—उनकी हत्या की भविष्यवाणी पहले ही कर दी गई थी।
किसने की थी भविष्यवाणी?
30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली के बिरला हाउस में नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी। उस समय किसी ने सोचा भी नहीं था कि राष्ट्रपिता को इस तरह खोना पड़ेगा। लेकिन उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और स्वतंत्रता सेनानी पंडित सूर्य नारायण व्यास पहले ही कह चुके थे कि गांधी जी का अंत हत्या के रूप में होगा, प्राकृतिक मृत्यु से नहीं।
भारत की आजादी की तारीख भी बताई थी
पंडित सूर्य नारायण व्यास न सिर्फ़ ज्योतिष विद्या में पारंगत थे बल्कि राष्ट्रभक्ति से भी ओतप्रोत थे। कहा जाता है कि उन्होंने भारत की आजादी की सटीक तारीख-15 अगस्त 1947- की भविष्यवाणी की थी और स्वतंत्र भारत की कुंडली भी उन्होंने ही बनाई थी।
गांधीजी की मृत्यु को लेकर क्या कहा था?
पंडित व्यास का मानना था कि गांधी जी का जीवन लंबा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा था- गांधी मरेंगे नहीं, उनकी हत्या होगी। उनका संकेत था कि गांधी जी के विचार कुछ कट्टर और उग्र विचारधारा वाले लोगों को असहज करेंगे और इसी असहमति से उनके जीवन को खतरा उत्पन्न होगा।
कब हुई थी यह भविष्यवाणी?
इतिहासकारों के अनुसार, यह भविष्यवाणी 1930 के दशक में की गई थी, जब गांधी जी स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे। उस समय भी उनके कई फैसलों से कुछ कट्टरपंथी असहमत थे। यही असहमति आगे चलकर गुस्से और हिंसा में बदल गई और अंततः नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या कर दी।