इश्क ले डूबा! रात के अंधेरे में Girlfriend के घर पहुंचा इनामी बदमाश प्रेमी, जैसे ही सुबह होते कमरे से निकला तो...
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 01:46 PM (IST)
नेशनल डेस्क। राजस्थान: मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे अंतरराज्यीय तस्कर कमल उर्फ कमलेश को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया है। 25 हजार रुपये का यह इनामी बदमाश अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई। खाकी ने रात भर घर के बाहर डेरा डाले रखा और जैसे ही तस्कर सुबह बाहर निकला उसे दबोच लिया गया।
सुबह 5 बजे ऑपरेशन मजनू सफल
चित्तौड़गढ़ के मधुवन सेंती इलाके में पुलिस को सूचना मिली थी कि बाड़मेर पुलिस द्वारा घोषित इनामी बदमाश कमल अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपनी प्रेमिका के घर आया हुआ है। एटीएस (ATS) और एएनटीएफ (ANTF) की संयुक्त टीम ने रात में ही प्रेमिका के घर को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने सब्र दिखाया और अंधेरे में रिस्क लेने के बजाय आरोपी के बाहर निकलने का इंतजार किया। सोमवार सुबह करीब 5 बजे जैसे ही कमल घर से बाहर निकला पहले से मुस्तैद टीम ने उसे चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: ट्रेन लेट होने से छूटा NEET का पेपर: रेलवे पर लगा ₹9.10 लाख का जुर्माना, 7 साल बाद छात्रा को मिला न्याय
कैसे बना लाइट फिटर से तस्कर?
29 वर्षीय कमल की कहानी अपराध की दुनिया में लालच से शुरू हुई। कमल 12वीं तक पढ़ा है और शुरुआत में लाइट फिटिंग का काम करके अपना गुजारा करता था। वह अपने गांव के एक रिश्तेदार देवीलाल के संपर्क में आया जो पहले से डोडा-चूरा (मादक पदार्थ) की तस्करी में शामिल था। देवीलाल ने कमल को कम समय में मोटी कमाई का लालच दिया जिसके बाद कमल ने ईमानदारी का काम छोड़कर तस्करी की दुनिया में कदम रख दिया।
यह भी पढ़ें: America में बर्फीले तूफान का तांडव: 25 लोगों की मौत, हजारों फ्लाइट्स कैंसिल, अंधेरे में डूबे 7 लाख घर
2 साल से था पुलिस की रडार पर
साल 2024 में बाड़मेर के नागाणा थाने में कमल का माल पकड़ा गया था जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वह लगातार ठिकाने बदल रहा था लेकिन अपनी प्रेमिका से मिलने का मोह उसे सलाखों के पीछे ले गया।
पुलिस टीम की सराहना
एटीएस व एएनटीएफ महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में एएनटीएफ मुख्यालय जयपुर और चित्तौड़गढ़ यूनिट की विशेष भूमिका रही। आरोपी से अब उसके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है।
