Post Office RD Scheme: 15 लाख का फंड बनाना है? तो पोस्ट ऑफिस आरडी में ऐसे करें मंथली इन्वेस्टमेंट
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: निवेश करने के लिए आपके पास बड़ी रकम होना जरूरी नहीं है। अगर आप छोटी-छोटी रकम भी नियमित रूप से बचाते हैं, तो लंबे समय में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। निवेश में सबसे अहम है- अनुशासन और धैर्य। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस की 5 साल की रेक्यूरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है।
सरकार समर्थित इस स्कीम पर फिलहाल 6.7% सालाना ब्याज मिलता है, जो तिमाही चक्रवृद्धि दर से जोड़ा जाता है। न्यूनतम 100 रुपए प्रतिमाह से इसे शुरू किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
लोन और मैच्योरिटी बढ़ाने का भी विकल्प
12 किस्तें जमा करने और खाता 1 साल पुराना होने के बाद इस स्कीम से 50% तक लोन लिया जा सकता है। इस पर ब्याज दर RD ब्याज दर से 2% अधिक होगी। वहीं, मैच्योरिटी पूरी होने पर आप चाहें तो इसे 5 साल और बढ़ा सकते हैं, जिससे आपकी रकम और बढ़ जाएगी।
5 साल में ₹15 लाख, 10 साल में ₹35 लाख
- मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति हर महीने ₹21,000 पोस्ट ऑफिस आरडी में डालता है, तो 5 साल में कुल ₹14,98,682 की राशि बनेगी। इसमें ₹12,60,000 निवेश राशि और ₹2,38,682 ब्याज आय होगी।
- अगर यही निवेश 5 साल और बढ़ाया जाए तो मैच्योरिटी पर ₹35,87,944 रुपए मिलेंगे। इसमें ₹25,20,000 आपकी निवेश राशि और ₹10,67,944 ब्याज आय होगी।