बारिश के कारण गिर गई घर की दीवार, दादी और दो पोतियों की दर्दनाक मौत; सोते-सोते चली गई जान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 03:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक घर की दीवार गिरने से उसमें दबकर 55 वर्षीय एक महिला और उसकी पोतियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना जयनगर थाना क्षेत्र के करतमा गांव में सोमवार शाम की है और मृतकों की पहचान धनमतिया दास (55) और उनकी पोती बिजली (तीन) और सुहानी (दो) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि बच्चियां, अपनी दादी के साथ घर पर थीं, जबकि माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। इसी दौरान कच्ची दीवार के गिरने से तीनों उसके नीचे दब गए। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार बारिश के कारण कच्ची दीवार कमजोर हो गई थी, जिससे वह गिर गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद बच्चों के पिता ने पड़ोसियों की मदद से तीनों को पड़ोसी सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।