त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए आज होगा मतदान...PM मोदी जनजातीय मेले का करेंगे उद्घाटन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 05:19 AM (IST)

नेशनल डेस्कः त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। राज्य में 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। शाम चार तक राज्य में अगली सरकार गठन के लिए वोट डाले जा सकेंगे। इन मतदान केंद्रों में 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है। नॉर्थ ईस्ट के इस राज्य में मुख्य मुकाबला BJP-IPFT गठबंधन और माकपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच माना जा रहा है। 
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
PunjabKesari
उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजधानी में ‘आदि महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे जो देश के आदिवासी समुदायों की कला, शिल्प, संस्कृति, व्यापार और परंपराओं का एक विशाल रंगारंग समागम होता है। इसका आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कल सुबह 10:30 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।

त्रिपुरा को लेकर चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल 
कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में हो रही हिंसा की शिकायत कर इस संबंध में जरूरी कदम उठाने की मांग की। कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी मुकुल वासनिक ने आयोग से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि 16 फरवरी को त्रिपुरा विधानसभा के लिए मतदान होना है लेकिन पिछले दिनों से वहां जो हालात बने हैं, उससे अराजकता और असुरक्षा का माहौल बन गया है। प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में आयोग से शिकायत कर ज़रूरी कारर्वाई की मांग की।

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भेंट की जिसमें उन्होंने गहरे विकास सहयोग एवं आर्थिक गठजोड़ को लेकर भारत के समर्थन की पुन: पुष्टि की। विदेश सचिव ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं प्रेषित की और बांग्लादेश के साथ गहरे विकास एवं आर्थिक गठजोड़ में भारत के व्यापक समर्थन की पुन: पुष्टि की।'' 

स्पेन के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी ने की फोन पर बात, कई मुद्दों पर चर्चा 
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्पेन के अपने समकक्ष पेड्रो सांचेज से बात की तथा दोनों नेताओं ने भारत-स्पेन संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने आपसी हित के कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। 

दिल्ली: मोबाइल चार्जर से गला घोंटा...फ्रिज में रखी बॉडी, अब निक्की की हत्या से पहले का VIDEO आया सामने
द्धा हत्या कांड और कंझावला मामले के बाद एक बार फिर राजधानी दिल्ली सुर्खियों में बनी हुई है। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की बेरहमी से हत्या कर दी। यहीं नहीं आरोपी ने हत्या करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के शव को ढाबे के रेफ्रिजरेटर में बंद कर दिया। अब निक्की यादव का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह घर की सीढ़ियों पर दिखाई दे रही हैं। 

अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद: कांग्रेस नेता की जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट इस दिन करेगा सुनवाई 
सुप्रीम कोर्ट अमेरिका स्थित ‘हिंडनबर्ग रिसर्च' द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर अडाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ एक कांग्रेस नेता की याचिका पर 17 फरवरी को सुनवाई करने पर बुधवार को सहमत हो गया। याचिका में शीर्ष अदालत के किसी मौजूदा न्यायाधीश की देखरेख में जांच कराने का अनुरोध किया गया है। 

श्रद्धा, निक्की और अब मुंबई में सामने आया खूनी इश्क, लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव को पलंग के भीतर छिपाया
दिल्ली में श्रद्धा के बाद निक्की हत्याकांड और अब मुंबई से सटे पालघर में एक प्रेमी ने अपनी लिव इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद  प्रेमिका की हत्या कर उसका शव पलंग के अंदर छिपाकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने मौक पर सूचना मिलने पर ट्रेन से फरार हो रहे आरोपी हार्दिक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि  दिल दहला देने वाली ये वारदात मुंबई से सटे पालघर के तुलिंज इलाके में हुई जहां एक कप्पल ही एक मकान में लीव इन रिलेशन में रह रहे थे।

BBC दफ्तर पर Income Tax रेड की कार्रवाई पर आया अमेरिका का बयान
अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली में BBC के कार्यालय पर भारतीय कर प्राधिकारियों द्वारा किए जा रहे ‘सर्वे ऑपरेशन' से अवगत है, लेकिन वह कोई निर्णय देने की स्थिति में नहीं हैं। आयकर प्राधिकारियों ने कहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News