जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनावों के पहले चरण की वोटिंग शुरू

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 11:30 AM (IST)

 जम्मू: जम्मू कश्मीर में पहले पंचायत चुनावों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। आज पहले चरण हेतु वोटिंग हो रही है। पहले चरण में 3296 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान हो रहा है। राज्य में 13 वर्षों बाद पंचायती चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावों हेतु सुरक्षा के कड़े प्रबंध किय गये हैं और विशेषकर घाटी में चुनाव कड़ी सुरक्षा में हो रहे हैं।


मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि पहले चरण में 445059 मतदाता सरपंच के लिए और 272792 पंच के लिए मतदान करेंगे। कुल 3296 पोलिंग स्टेशनों पर चुनाव हो रहा है जिनमें से 1303 कश्मीर में और 1993 जम्मू डिविजन में हैं। मतदान का समय सुबह आठ बजे से दोपहर के दो बजे तक का है। उन्होंने बताया कि कश्मीर में 491 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील चुने गये हैं जबकि जम्मू के 196 पोलिंग स्टेशन इस श्रेणी में आते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News