भारत में लॉन्च हुआ Vivo का धमाकेदार स्मार्टफोन, धांसू बैटरी पैक के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 04:40 PM (IST)

गैजेट डेस्क. Vivo ने भारतीय बाजार में एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसमें जबर्दस्त बैटरी और तेज चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स हैं। यह फोन हाल ही में आए Vivo T4x का अपग्रेडेड वर्जन है और इसे बजट के अनुकूल कीमत में पेश किया गया है। इस फोन का नाम Vivo T4 5G है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में एमरल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे मिलेगा। इसकी बिक्री 29 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर शुरू होगी। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Vivo के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। Flipkart से खरीदने पर ग्राहकों को ₹2,000 तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।
कीमत
Vivo T4 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जैसे
8GB RAM + 128GB: ₹21,999
8GB RAM + 256GB: ₹23,999
12GB RAM + 256GB: ₹25,999
फीचर्स
डिस्प्ले- Vivo T4 5G में 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसकी डिस्प्ले 120Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव बहुत स्मूथ होता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स तक है और रेजोल्यूशन 1080 x 2392 पिक्सल है।
प्रोसेसर- फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह फोन लेटेस्ट Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर काम करता है।
कैमरा- फोटोग्राफी के लिए इस फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी- इस फोन में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.2 जैसे सभी जरूरी फीचर्स मौजूद हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
बैटरी- इस स्मार्टफोन में 7,300mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है।