VIVO ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किए दो धांसू फोन, बस इतनी है कीमत
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 05:22 PM (IST)
गैजेट डेस्क: Vivo ने इंडियन मार्केट में दो नए फोन लॉन्च किए हैं। इन नए फोन्स को X200 सीरीज में पेश किया गया है। ब्रांड ने Vivo X200 Pro और Vivo X200 को लॉन्च किया है। इन फोन्स में कंपनी चार साल का सिक्योरिटी अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी। डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में-
Vivo X200 Pro को एक ही कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। इसमें 16GB RAM + 512GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये है। इस फोन में टाइटेनियम ग्रे और कॉस्मॉस ब्लैक कलर मिलेगा। 19 दिसंबर से ये सेल के लिए अवेलेबल होगा, लेकिन इनके लिए कंपनी ने आज से प्री- बुकिंग्स शुरु कर दी है। आपको बता दें कि दोनों फोन्स पर 7200 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और HDFC, SBI और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Vivo X200 स्पेसिफिकेशन्स-
- इसमें 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500Nits की पीक ब्राइटनेस दी है।
- 12GB/16 GB RAM और 256GB/ 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया है।
- फोन में Android 15 बेस्ड Funtouch 15 सॉफ्टवेयर दिया गया है।
- 50MP मेन लेंस, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 50MP टेलीफोटो लेंस दिया है।
- 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo X200 Proस्पेसिफिकेशन्स-
- Vivo X200 Pro में 6.78-Inch की AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस दी है।
- फोन में Dimensity 9400 का प्रोसेसर दिया है।
- स्टोरेज के लिए 16GB RAM + 512GB का ऑप्शन दिया है।
- फोटोग्राफी के लिए 50MP मेन लेंस, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 200MP टेलीफोटो लेंस और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
कीमत-
Vivo X200 को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। वहीं इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को आप नैचुरल ग्रीन और कॉस्मॉस ब्लैक में खरीद सकते हैं।