‘द कश्मीर फाइल्स'' पर शरद पवार की पलटी पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- तो फिर प्लेन में क्या हुआ था?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने ‘द कश्मीर फाइल्स' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता में बैठे लोगों ने फिल्म का प्रचार किया। पवार ने कहा कि एक शख्स ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को दिखाते हुए फिल्म बनाई। फिल्म में दर्शाया गया है कि बहुसंख्यक हमेशा अल्पसंख्यक पर हमला करते हैं। मुस्लिम हो तब हिंदू समाज असुरक्षित महसूस करता है। इस बयान के बाद अब 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शरद पवार पर पलटवार किया है। 

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'उस शख्स (फिल्म बनाने वाले का) का नाम विवेक रंजन अग्निहोत्री है। जो कुछ दिन पहले आपसे प्लेन में मिला था, आपके और आपकी पत्नी के पैर भी छूए थे। आपने और आपकी पत्नी ने (विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी) को आशीर्वाद दिया था और कश्मीरी हिंदू के नरसंहार को लेकर शानदार फिल्म बनाने के लिए बधाई दी थी।'

जानें क्या बोले थे शरद पवार?
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि समाज में धर्म के आधार पर दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है। राकांपा प्रमुख ने कहा कि जब ईंधन के दाम और महंगाई अत्यधिक तेजी से बढ़ रही है, तो ‘‘उचित एवं तार्किक मुद्दों'' से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म में दिखाया गया कि कैसे हिंदुओं का उत्पीड़न किया गया... जब कभी कोई छोटा समुदाय समस्या का सामना करता है, तो बहुसंख्यक समुदाय उस पर कैसे हमला करता है।

'हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा की जा रही है'
यदि बहुसंख्यक समुदाय मुस्लिम है तो हिंदू समुदाय असुरक्षा की भावना महसूस करता है।'' पवार ने कहा, ‘‘इस प्रकार की असुरक्षा पैदा करने के लिए आज सुनियोजित साजिश रची जा रही है। दुर्भाग्य से, देश की सत्ता में बैठे नेताओं ने लोगों से यह फिल्म देखने की अपील की।'' उन्होंने देश में साम्प्रदायिक हालात पर भी चिंता व्यक्त की। पवार ने कहा, ‘‘भाजपा कश्मीरी पंडितों पर हमलों को लेकर जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती। हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा की जा रही है, जो चिंताजनक बात है, इसलिए जो लोग समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा करने में भरोसा करते हैं, उन्हें एकजुट होकर आगे आना चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News