अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा, आतंकवाद समेत तमाम मुद्दों पर करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 09:39 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के साथ रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी तीन दिन की यात्रा पर कल यहां पहुंचेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रब्बानी रविवार को यहां पहुंचेंगे और सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद भारत-अफगानिस्तान रणनीतिक साझेदारी परिषद विषय के तहत प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी। उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा के दौरान कुछ समझौतों का आदान प्रदान होगा। रब्बानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। वह 12 सितंबर को स्वदेश लौटेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News