कम खर्च में करें काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शण, IRCTC का फायदेमंद टूर पैकेज जारी

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क :  अगर आप गर्मी के इस मौसम में भीड़-भाग और तनाव से कुछ राहत पाना चाहते हैं और किसी आध्यात्मिक स्थान की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। कई लोग जीवन में एक बार काशी, अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन की इच्छा रखते हैं, लेकिन कभी समय की कमी तो कभी बजट आड़े आ जाता है।

अब इस परेशानी का हल IRCTC ने निकाला है। भारतीय रेलवे की पर्यटन शाखा IRCTC एक विशेष फ्लाइट टूर पैकेज लेकर आई है, जिसमें आप धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पाएंगे, वो भी बिना किसी झंझट के।

टूर पैकेज की खास बातें:

  • इस फ्लाइट टूर पैकेज का नाम है - KASHI VISHWANATH - RAMLALLA DARSHAN EX GUWAHATI
  • पैकेज कोड - EGA038A
  • यात्रा की शुरुआत - 12 जुलाई 2025
  • कुल अवधि - 4 रात और 5 दिन

इस यात्रा के दौरान यात्रियों को लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। शुरुआत गुवाहाटी से फ्लाइट द्वारा लखनऊ तक होगी। इसके बाद लखनऊ से आगे की यात्रा कैब और बस के जरिए होगी।

पैकेज में क्या-क्या शामिल है?

  • गुवाहाटी से लखनऊ तक फ्लाइट टिकट
  • होटल में ठहरने की व्यवस्था (AC रूम्स)
  • नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना
  • लोकल ट्रांसपोर्ट (कैब और बस सुविधा)
  • धार्मिक स्थलों की जानकारी देने के लिए गाइड
  • यात्रा बीमा (Travel Insurance) भी शामिल

कितनी होगी लागत?

  • अकेले यात्री - ₹36,520
  • दो लोग - ₹30,200
  • तीन लोग- ₹29,400

(किराये में फ्लाइट, होटल, खाने-पीने और यात्रा के सभी खर्च शामिल हैं)

बुकिंग कैसे करें?

इस पैकेज की बुकिंग और ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं। अगर आप धार्मिक यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि सब कुछ आसान और सुविधाजनक हो, तो यह IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News