अब बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने मांगा यह आशीर्वाद

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 10:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को वृन्दावन पहुं‍चकर संत प्रेमानन्द का आशीर्वाद लिया। दंपति अपने दोनों बच्चे वामिका और अकाय के साथ वृंदावन स्थित आश्रम श्रीराधा केली कुंज पहुंचे और आशीर्वाद लिया। 

अनुष्का का परिवार (यानि उनके माता—पिता) पहले से संत प्रेमानन्द का शिष्य है। इसे पहले दंपति दो बार संत प्रेमानन्द के आश्रम में आ चुके हैं। प्रेमानन्द महाराज ने विराट को कुशलता का आशीर्वाद देते हुए निरंतर अभ्यास पर नियंत्रण रखने को कहा। उन्होंने विराट से कहा कि अगर अभ्यास पुष्ट हो गया तो जीत पक्की है, ज्यादा चिंता न करें। 

संत प्रेमानन्द ने दंपति के बारे में कहा कि हम तो साधना के जरिए कुछ ही लोगों को आनंदित करते हैं जबकि दोनों (विराट और अनुष्का) अपने कर्म से पूरे देश को आनंदित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह भी एक प्रकार से सेवा का ही एक मार्ग है, जिससे देश का बच्चा-बच्चा आनंदित होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News