नए साल की शुरुआत ठंड के साथ, पारा 7.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में नए साल की पहली सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बुधवार को कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान मंगलवार की तुलना में लगभग दो डिग्री सेल्सियस कम रहा, सापेक्ष आर्द्रता 87 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा था कि बुधवार दोपहर हवा की गति बढ़कर 14 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे होने का अनुमान है और शाम तक यह धीरे-धीरे घटकर आठ किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार शाम और रात के दौरान धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट और केंद्र के समीर ऐप पर वायु गुणवत्ता डेटा उपलब्ध नहीं था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News