Viral News: फ़ूड डिलिवरिंग ऐप को युवक ने आजमाया, सर्विस देखकर रह गया दंग, लोग बोले ये तो मेट्रो से भी तेज है
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज-कल की रफ्तार भरी जिंदगी में रुकना मना है। जो जितना तेज है, उसी का बोलबाला है। ये तर्क सिर्फ जिंदगी पर ही नहीं लागू होता, बल्कि बिजनेस पर भी उतना ही सटीक बैठता है। इसी की तस्दीक करता हुआ ये पोस्ट अब सोशल मीडिया के मैदान में वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक युवक ने सुपर-फास्ट फ़ूड डिलीवरी ऐप @Snaccitt की सर्विस को परखने का अनोखा तरीका अपनाया, जिसके बाद जो हुआ, वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. इस ऐप का दावा है कि यह किसी भी स्थान पर सिर्फ 10 मिनट में खाना पहुंचा सकता है, और इस दावे को एक युवक ने चुनौती देने का फैसला किया.
Challenging @snaccitt to deliver food in 10 mins as they claim to do so!
— JD (@JaidevNandi) March 27, 2025
I’m ordering right now from Mantri metro station, and if my order is not there at Sandal Soap metro station which is 10 mins away, I win.
(If I lose I will do whatever they say) pic.twitter.com/9DXQ7wyMKE
Challenge accepted 😎 pic.twitter.com/hrCKiUhnbG
— JD (@JaidevNandi) March 27, 2025
युवक ने फेंका अनोखा दांव
जयदेव नाम के इस शख्स ने कंपनी के सामने एक शर्त रखी। उसने कहा कि अगर @Snaccitt सचमुच 10 मिनट में डिलीवरी कर पाया, तो वह उनके लिए कुछ भी करने को तैयार है। इस दावे को आजमाने के लिए उसने बेंगलुरु के मंत्री मेट्रो स्टेशन पर एक आर्डर प्लेस किया जिसे सैंडल सोप मेट्रो स्टेशन पर डिलीवर करना था, जो करीब 10 मिनट की दूरी पर है। इसके बाद जयदेव ने मेट्रो ली और डिलीवरी बॉय से पहले पहुंचने की कोशिश की। उसका इरादा था कि वह कंपनी के वादे को गलत साबित कर दे।
डिलीवरी बॉय ने मारी बाजी
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब युवक सैंडल सोप मेट्रो स्टेशन पहुंचा। वहां पहुंचते ही उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, क्योंकि डिलीवरी पार्टनर पहले से ही खाने के साथ मौजूद था। कंपनी ने अपने 10 मिनट के वादे को सच साबित कर दिया और जयदेव यह चैलेंज हार गया। यह देखकर न सिर्फ जयदेव बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए।
कंपनी की मजेदार शर्त
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। @Snaccitt ने इस मौके को और रोमांचक बनाया। जयदेव के पोस्ट पर कंपनी ने जवाब दिया, 'अगर आप वाकई हमारी सर्विस से प्रभावित हैं, तो एक नीले रंग का कुर्ता पहनकर डांस कीजिए!' जयदेव ने इस शर्त को भी हंसते-हंसते स्वीकार किया और नीले कुर्ते में डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो इतना मजेदार था कि लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए।