बांडीपोरा के हाजीन में तलाशी अभियान के दौरान हिंसक प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 02:54 PM (IST)

श्रीनगर: बांडीपोरा जिले के हाजीन में सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान उस समय रोकना पड़ा जब लोग सडक़ों पर हिंसक प्रदर्शनों के लिए उतर आए। उत्तरी कश्मीर के हाजीन में हिंसक झड़पों के दौरान नागरिक घायल हो गए हैं और सुरक्षाबल भी अपने तलाशी अभियान को बीच में छोडक़र वापिस चले गए।


बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को हाजिन के बाब और खोसा मोहल्ले में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तभी स्थानीय ग्रामीण सडक़ों पर उतर आए और उन्होंने  सुरक्षाबलों को रोकने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षबलों ने इस पर भी जब अपना तलाशी अभियान जारी रखा तो लोग हिंसक झड़पों पर उतर आए। कुछ लोगों ने जवानों के साथ मारपीट भी की। इस पर सुरक्षाबलों ने लोगों पर लाठियां बरसाई और भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।


स्थिति खराब होने पर सुरक्षाबल मौके से तलाशी अभियान बंद कर वापिस शिविरों में लौट गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News