आतंकवादी के मारे जाने का विरोध, उपद्रवियों के साथ झड़प में पुलिस अधिकारी घायल

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 06:14 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख रियाज नाइकू के मारे जाने का विरोध कर रहे उपद्रवियों के साथ झड़प में शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बडगाम जिले के नसरुल्लाहपोरा इलाके में उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव के दौरान पुलिस उपाधीक्षक फैयाज हुसैन को सिर में चोट लगी।

 

उपद्रवियों ने बुधवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान नाइकू और उसके सहयोगी के मारे जाने का विरोध करने के लिए पथराव किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं और आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने बताया कि अब तक किसी प्रदर्शनकारी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News