Paris Olympics: फाइनल में डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट बेहोश, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने से अयोग्य घोषित होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट अचानक बेहोश हो गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, विनेश को डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं डॉक्टरों ने उन्हें IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है। फिलहाल जानकारी है कि विनेश फोगाट की हालत में सुधार हो रहा है और वह ओलंपिक पॉलीक्लिनिक में आराम कर रही हैं।

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से अयोग्य घोषित होने के कुछ मिनट बाद पहलवान विनेश फोगाट को बुधवार, 7 अगस्त को पेरिस में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि ओलंपियन निर्जलीकरण के कारण बेहोश हो गया। विनेश फोगाट को प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को वजन घटाने के दौरान 150 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। वह ओलंपिक स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए तैयारी कर रही थी, लेकिन वेट-इन से चूक गई।

वहीं, पेरिस ओलंपिक से रेसलर विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर लोकसभा में विपक्ष के कुछ सांसद हंगामा कर रहे हैं।  सूत्रों का कहना है कि पहलवान का वजन परमिशिबल सीमा से लगभग 100 ग्राम ज्यादा था, जिसके कारण उसे अयोग्य ठहराया जा सकता है। 

मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा
उधर, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को #ParisOlympics2024 से अयोग्य ठहराए जाने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, "मुझे कुछ नहीं कहना है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है... नियम हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम अधिक वजन का है तो उन्हें आमतौर पर खेलो में इसकी अनुमति दी जाती है।" मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, एक दिन वह पदक जरूर लाएगी... मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा...।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News