रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 1036 पदों पर निकली भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने मिनिस्ट्रियल और आईसोलेटेड कैटेगरी के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए आज से आवेदन किए जा सकते हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 तक है।

क्या है योग्यता

रेलवे ने कुल 1036 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों में पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT), चीफ लॉ ऑफिसर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन और प्राइमरी रेलवे टीचर शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 12वीं क्लास पास होना आवश्यक है और संबंधित विषय में बैचलर या मास्टर डिग्री भी चाहिए। इसके अलावा टीचिंग से जुड़े पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड, डीएलएड या टीईटी (TET) परीक्षा पास होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आयु सीमा और सैलरी

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 33-48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, जो 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी। चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के हिसाब से 19,900 रुपए से लेकर 47,600 रुपए तक का मासिक वेतन मिलेगा।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसपर क्लिक करने से आवेदन लिंक खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यताएं और अन्य जरूरी विवरण भरें। इसके बाद जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

ये भी पढ़े: UGC ने नियमों में किए बड़े बदलाव, अब ग्रैजुएट भी बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News