प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी शादीशुदा महिला, गांव वालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के कटिहार जिले में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी की बुधवार को भीड़ द्वारा कथित तौर पर पिटाई कर दी गई। इसके बाद उनके सिर मुंडवा दिए गए, चेहरे काले कर दिए गए, जूतों की माला पहनाई गई और उन्हें घुमाया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि यह घटना फलका थाना क्षेत्र के रहाटा में हुई, जब अंतरधार्मिक जोड़े को अंतरंग होते हुए पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि दोनों की पहचान शकील (40) और सुनीता (32) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों को भीड़ के चंगुल से बचा लिया गया।
उन्होंने कहा, "दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं और वे कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं। जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा, तो शकील की पत्नी मदद मांगने के लिए पुलिस थाने की ओर दौड़ी।"
अधिकारी ने बताया, "आरोप है कि स्थानीय पंचायत के निर्देश पर उनकी पिटाई की गई और उनके सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख पोती गई और गले में जूतों की माला डालकर पूरे गांव में घुमाया गया।" चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...
- Heavy Rain Alert: 12 अगस्त तक भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी की सख्त चेतावनी
उत्तराखंड में इस समय मौसम लगातार खराब बना हुआ है और स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 6 से 12 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों के लिए भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कई जगहों पर गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।