''आफताब ने पूरी तरह कर दिया था श्रद्धा का ब्रेनवॉश'', पिता का छलका दर्द, बोले-  इतना दरिंदा कैसे हो सकता है

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली का हिला देने वाला मर्डर केस  श्रद्धा वॉकर हत्या मामले को लेकर एक बार से   श्रद्धा के पिता विकास वॉकर का इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की हत्या को लेकर कई खुलासे किए।  उन्होंने कहा कि आफताब ने पूरी प्लानिंग के साथ से उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया था और यह मर्डर पूरी साजिश के तहत किया गया है।  उन्होंने यह भी बताया कि आफताब की नजर उनकी प्रॉपर्टी पर भी थी।

  विकास वॉकर ने बताया कि आफताब से मिलने के बाद से ही उनकी बेटी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था। विकास वॉकर ने कहा कि जब श्रद्धा घर छोड़कर  आफताब के साथ रहने के लिए चली गई तो वह पूरी तरह आजाद हो गई थी इसी वजह से आफताब   श्रद्धा के साथ मारपीट भी करता था।    विकास वॉकर चाहते हैं कि आफताब को फांसी की सजा दी जाए ताकि ऐसे अपराधियों में डर पैदा हो सके।
 
 श्रद्धा के पिता ने कहा कि इस मामले में धर्म के एंगल से भी पूरी जांच की जाए।  विकास वॉकर दिल्ली पुलिस और आफताब के साथ श्रद्धा के शव के कटे हुए हिस्सों की तलाश में भी गए थे। आफताब से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर  उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं कह सका. कोई इतना दरिंदा कैसे हो सकता है. उसने मेरी बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News