रेलवे स्टेशन पर फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा शख्स, जिंदगी और मौत में कुछ सैकेंड का अंतर, देखें
punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 05:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क: विकाराबाद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक व्यक्ति फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जब ट्रेन चल रही थी तो यात्री को घसीटते हुए ले जाया जा रहा था। हालांकि, रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और अन्य अधिकारियों ने दुर्घटना पर ध्यान दिया और तुरंत उसे बचाया। बाद में यात्री को आगे के इलाज के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया।
रेस्क्यू के बाद मंच का एक छोटा सा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर टूट गया. दुर्घटना के कारण बीदर से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन 90 मिनट की देरी से चली।
A man slipped and got stuck between the train and platform, while attempting to board a moving train at #Vikarabad Railway Station and was dragged along, recorded in #CCTV .
— Surya Reddy (@jsuryareddy) January 30, 2024
The alert passengers, RPF, railway officials saved the life of the passenger. (1/2)#Telangana pic.twitter.com/2iQDtUHSWd