बाढ़ का जायजा लेने गए थे मंत्री, आंखों के सामने ही नदी में बह गया बुजुर्ग

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 11:36 AM (IST)

आंध्र प्रदेशः विजयवाड़ा में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे आंध्र प्रदेश के जल संसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव के सामने ही एक बुजुर्ग उफनती नदी में बह गया। हालांकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए बुजुर्ग को कुछ ही देर में नदी से निकाल लिया लेकिन तब तक उस शख्स की मौत हो चुकी थी। यह घटना बीते शनिवार की है। जल संसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव और विजयवाड़ा के जिलाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज प्रकाशम बैराज पहुंचे थे और निगरानी में बैराज के एक फाटक में फंसी एक नौका निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान विजयवाड़ा के बवाजीपेट निवासी 70 वर्षीय मद्दी अपन्ना भी बैराज पर मौजूद थे।

 

अपन्ना का अचानक पैर फिसल गया और वह नदी में बह गए। इससे अफरातफरी मच गई लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वहां मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनी रही। एनडीआरएफ के जवानों ने चौकस दिखाते हुए अपन्ना को बचा कर नदी से बाहर निकाल लिया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि विजयवाड़ा में बाढ़ की स्थिति बनने के बाद प्रकाशम बैराज का फाटक खोल दिया गया था जिससे नदी में पानी का बहाव काफी तेज हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News