चीन मामलों के विशेषज्ञ विजय केशव गोखले होंगे अगले विदेश सचिव

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 11:54 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय केशव गोखले को दो साल के कार्यकाल के लिए विदेश सचिव नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

साल 1981 बैच के अधिकारी गोखले मौजूदा विदेश सचिव एस जयशंकर की जगह लेंगे। जयशंकर का कार्यकाल 28 जनवरी को पूरा होगा। गोखले अभी विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (सीसीए) ने विदेश सचिव के पद पर गोखले की नियुक्ति को मंजूरी दी है। जयशंकर को 29 जनवरी 2015 को दो साल के कार्यकाल के लिए विदेश सचिव नियुक्त किया गया था। उन्हें पिछले साल एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया था। 

नियमों के मुताबिक, विदेश सचिव, रक्षा सचिव, गृह सचिव, सीबीआई निदेशक और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के पदों पर नियुक्त होने वाले अधिकारी का कार्यकाल दो साल निर्धारित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News