विज ने अपने आवास पर सरकारी फाइलों का निपटान किया
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 06:38 PM (IST)

चंडीगढ़, 21 सितम्बर - (अर्चना सेठी) हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है, मगर आराम को तरजीह देने के बजाए उन्होंने अपने आवास पर ही सरकारी फाइलों का निपटान किया।
विज जनता के कार्यों को लेकर पूरी तरह से समर्पित है और पूर्व में भी वह कह चुके हैं कि “काम करना मेरा जुनून है, कोई फाइल रूकती है तो कार्यों पर प्रभावत पड़ता है, इसलिए फाइलें हमेशा चलती रहनी चाहिए”।विज ने गुरुवार अपने विभागों की फाइलों का निपटान बिस्तर पर बैठे-बैठे किया और स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दिए। आंख में दिक्कत की वजह से चिकित्सकों ने गृह मंत्री अनिल विज को कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है। मगर, इस अवधि में भी मंत्री विज अपने आवास से ही सरकारी फाइलों का निपटान कर रहे हैं ताकि फाइलें चलती रहें और सरकारी कार्यों में कोई बाधा न आए।
गौरतलब है कि पूर्व में कोरोना से उभरने के बाद गृह मंत्री अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर गिर गया था जिस कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल होना पड़ा था। मगर, वहां भी उन्होंने सरकारी फाइलों का निपटान अस्पताल के बिस्तर पर बैठे-बैठे ही किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला