शादी की खुशी: अपनी दुल्हन के सामने जमकर बजाया ढोल, लोग बोले- ''आत्मनिर्भर दूल्हा''
punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 04:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क: शादियों में आपने बैंड बाजे बजते हुए बहुत देखे हैं लेकिन क्या कभी किसी दूल्हे काे ढोल बजाते हुए देखा है, नहीं तो अब देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हाे रहा है, जिसे देख लोग हंस हंस के लोटपोट हो गए। इस वीडियो में एक दूल्हा जिस कदर ढोल बजा रहा है वो काफी दिलचस्प है।
#Atmanirbhar Dulha pic.twitter.com/STRlOaPXRM
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 12, 2021
खूब चर्चा में आए वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा अपनी ही शादी में जमकर बैंड बजा रहा है। उसके हाथाें में स्टिक और गले में ढोल टंगा हुआ है। इसके अलावा पास में एक साइकिल पर हॉर्न भी टंगा हुआ है। ढोल बजाते समय दूल्हा खुश नजर आ रहा है और पीछे खड़ी दुल्हन उसकी इस हरकत से शर्मा रही है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर आईपीएस रुपिन शर्मा ने मजेदार कमेंट किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा 'आत्मनिर्भर दूल्हा.'। अब यह वीडियो हर तरफ सुर्खियां बटौर रही है।
