Video: पीएम मोदी के भाषण के दौरान सोती दिखी स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में लाल किले पर ध्वज फहराया। स्वतंत्रता दिवस का भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री 17वीं शताब्दी के स्मारक स्थल पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री अरुण जेटली, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे और रक्षा सचिव संजय मित्रा ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में उनके संबोधन की एक वीडियो शेयर की जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोते हुए नजर आई। यह भी हो सकता है कि वो आंखें बंद कर स्थिर अवस्था में प्रधानमंत्री की बातें ध्यान से सुन रही हों लेकिन देखकर ऐसा ही लग रहा है कि शायद भाषण के दौरान उनकी आंख लग गई।


स्मृति ईरानी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भी नींद की झपकियां लेते हुए दिखाई दिए। देवेगौड़ा दर्शक दीर्घा की सबसे पहली पंक्ति में बैठे थे। उनके बराबर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में गोरखपुर, बिहार बाढ़, जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक हालात, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, न्यू इंडिया मिशन और अपनी सरकार की 3 साल की उपलब्धियों के बारे में बात की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News