VIDEO: स्टंटबाजों से परेशान थे लोग, तंग आकर फ्लाईओवर से फेंक दिए स्कूटर, यूजर्स बोले- इससे अच्छा जला ही देते

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के नेलमंगला फ्लाईओवर से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुस्से में भरे लोगों का एक समूह दो स्कूटरों को फ्लाईओवर से नीचे फेंकता नजर आ रहा है। यह घटना तब हुई जब कुछ स्थानीय लोग वहां स्टंट करने वाले युवाओं से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने उनके स्कूटरों को ही उठाकर फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया।

स्टंटबाजों से नाराज लोगों ने दिखाया गुस्सा
नेलमंगला फ्लाईओवर पर अक्सर कुछ युवा अपने स्कूटर और बाइक से खतरनाक व्हीलिंग स्टंट किया करते थे। व्हीलिंग स्टंट में स्कूटर या बाइक का अगला पहिया हवा में उठाकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना शामिल होता है, जिससे वहां से गुजरने वाले अन्य लोगों को काफी दिक्कत होती थी। इस स्टंटबाजी से वहां के स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान थे, लेकिन जब उनकी परेशानी हद से ज्यादा बढ़ गई, तो उन्होंने स्टंटबाजों के स्कूटर फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिए।
 

घटना के वक्त गुजर रही थीं गाड़ियां
इस पूरी घटना का वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से गुस्साए लोग स्कूटरों को फ्लाईओवर से नीचे फेंक रहे हैं। जब यह घटना घटी, तब फ्लाईओवर के नीचे से गाड़ियां गुजर रही थीं, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

फेंकने से अच्छा जला ही देते- यूजर्स 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। कुछ लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि पुलिस केवल जुर्माने के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रही है और इस तरह की घटनाओं पर ध्यान नहीं दे रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन स्टंटबाजों ने हर जगह आतंक मचा रखा है। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि स्कूटर को फेंकने से बेहतर होता कि उन्हें वहीं जला दिया जाता। यह घटना दिखाती है कि सड़कों पर खतरनाक स्टंट करने वालों से लोग कितने परेशान हो चुके हैं, और उन्हें नियंत्रित करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News