किसकी बंदी नाराज है? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो, लोग कर रहे अजीबो-गरीब कमेंट्स

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस वीडियो में एक बैनर दिखाया गया है, जो एक खंभे पर लटका हुआ है। वीडियो में बैनर पर लिखा हुआ है, "सॉरी फॉर एवरिथिंग बेबू"। अब यह बैनर किसने लगवाया और इसके पीछे का कारण क्या है, ये तो नहीं पता, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
क्या था वीडियो में?
वीडियो में एक शख्स खंभे पर लटके इस बैनर को रिकॉर्ड कर रहा है। जैसे ही कैमरा जूम करता है, बैनर पर "सॉरी फॉर एवरिथिंग बेबू" लिखा हुआ नजर आता है। यह एक रोमांटिक और दिल से सच्चे प्रेमी का अंदाज लगता है। वीडियो में इसे लेकर कई तरह के अंदेेखे और मजेदार कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इमाम के बेटे ने छोड़ा इस्लाम, अपनाया सनातन धर्म, जानें क्यों 'मुस्तफा' बने 'मारुति नंदन'


लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर @Psychhshi नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया था। वीडियो के साथ एक कैप्शन भी था, "किसकी बंदी नाराज है भाई।" इसके बाद से इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स की भरमार हो गई। कुछ यूजर्स ने इसे देख कर कहा, "जाओ मनाओ बंदी को", जबकि कुछ ने इसे "असली क्रिंज" करार दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा, "घना आशिक लागे है"। वहीं एक यूजर ने तो यह तक कह डाला, "इतनी मेहनत मत कर भाई।" इन मजेदार कमेंट्स ने वीडियो को और भी ज्यादा वायरल कर दिया।


क्यों हो रहा है वीडियो वायरल?
इस वीडियो का वायरल होना कोई चमत्कार नहीं है। इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें एक व्यक्ति अपनी नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए यह बैनर लगवाता दिखता है। हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है, क्योंकि इसके पीछे का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। इसके बावजूद, लोगों ने इसे अपने-अपने तरीके से समझा और हंसी-मजाक करते हुए इसे वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें: प्यार के लिए सद्दाम से शिव शंकर बना शख्स, 10 सालों से चल रहा था ये चाल


सामाजिक मीडिया पर बढ़ते ट्रेंड्स
आजकल के सोशल मीडिया युग में हर छोटी बात भी बड़ी बन जाती है। लोग किसी भी अजीब और अनोखी चीज़ को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं, जिससे वह वीडियो या फोटो वायरल हो जाता है। इस मामले में भी यही हुआ। वीडियो पर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स करने लगे, जिससे और भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा और शेयर किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News