'बाबा का ढाबा' के बाद कांजी बड़े वाले चाचा का वीडियो Viral, स्वरा भास्कर बोली- इनकी भी करो मदद

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया में कितनी ताकत है यह तो हम कई बारदेख चुके हैं। ताजा उदाहरण 'बाबा का ढाबा' का भी देखने को मिला, बाबा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुई उनकी तो जिंदगी ही बदल गई। अब ऐसे ही एक और बुजुर्ग का वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। 

 

यह वीडियो आगरा के कमला नगर की प्रोफेसर्स कॉलोनी का है। यहां 90 साल के नारायण सिंह रेहड़ी कांजीबड़े, दही बड़े और मोंठ बेचते हैं। बातचीत में वह बताते हैं कि उनकी कमाई बहुत कम है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए वर्ष 1980 से कांजीबड़े की रेहड़ी लगा रहे हैं। उनके दो बेटे थे, बड़े बेटे की मौत हो गई हैै छोटा पेंटर का काम करता है। 

PunjabKesari

अब सोशल मीडिया पर इन बुजुर्ग की मदद करने अपील की जा रही है। टेस्टटूर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि 'कांजी बड़ा अंकल। ये अंकल बीते 40 साल से बड़ा बेच रहे हैं। इनकी उम्र 90 साल है। पोस्ट में लिखा गया कि इस महामारी के दौरान इनकी कमाई एक दिन की 250 से 300 रुपये मुश्किल से होती है। मैं यहां पर पहले भी आई थी। उम्मीद करती हूं कि आप लोग यहां पर आएंगे और खाएंगे जरूर ताकि इनकी मदद हो सके। कमला नगर कॉलोनी में डिजायर बेकरी के पास रोजाना शाम साढ़े पांच बजे ठेला लगाते हैं। 

PunjabKesari
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'कमला नगर, आगरा डिजायर बेकरी के पास। शाम साढ़े पांच बजे। एक और बाबा का ढाबा। जरूर आगे आएं आगरा वाले। वहीं एक यूजर ने लिखा कि मैं इन्हें बचपन से यहां पर देख रहा हूं। यकीन मानिए..अंकल जी जो भी बनाते हैं उसका स्वाद लाजवाब होता है। हमें इनका जरूर सपोर्ट करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News