गुजरात: मोरबी पुल पर मस्ती कर रहे थे लोग और फिर धड़ाधड़ गिरने लगे...सामने आया वीडियो
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के मोरबी में रविवार को एक पुराने केबल पुल के गिर जाने से 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल सेना, नौसेना, वायु सेना, NDRF और दमकल विभाग मौके पर तैनात है और बचाव कार्य जारी है। ऐसे में इस हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
Is it a real video where people are trying to damage the morbi bridge...?
— Neetu Garg (@NeetuGarg6) October 30, 2022
Is it a conspiracy...?#Morbi#MorbiBridge pic.twitter.com/Q6q0v1OvGY
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल भी हो रहा है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह हादसे से एक दिन पहले का वीडियो है।
वायरल वीडियो में क्या
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उसी पुल का है जहां रविवार को हादसा हुआ है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पुल पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग पुल पर जमकर मस्ती कर रहे हैं और पुल की रस्सियां तक खींच रहे हैं। यही नहीं लोगों के पुल पर चलने से पुल हिल भी रहा है।
Another video of the #CableBridgeCollapse in #Morbi , #Gujarat
— Rijul (@RijulJK) October 31, 2022
In this video, a person wearing a white shirt can be clearly seen shaking the cables of the bridge with both hands after which this bridge collapsed.@CMOGuj @GujaratPolice @bhupeshbaghel @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/dsDZ3UpBuI
इस 30 सेकेंड के वीडियो में यह देखा गया है कि पुल के शुरू और खत्म तक लोग भरे हुए है। कुछ युवक पुल पर लात मारते हुए भी देखा गया है। सोशल मीडिया पर अब सवाल उठ रहे हैं कि जब लोगों को पता था कि पुल कमजोर है तो फिर इस तरह की हरकत क्यों की गई। लोगों ने अफनी ही जान जोखिम में क्यों डाली।