विश्व भारती के कुलपति को छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर घेरा, 10 घंटे बाद घर पहुंचे प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती का कुछ छात्रों ने करीब 10 घंटे तक घेराव किया और वह बुधवार देर रात ही अपने कार्यालय से निकल सके। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी उन्हें देर रात करीब 2 बजे उनके आधिकारिक आवास ले गए। SFI नेता सोमनाथ सॉ ने दावा किया कि चक्रवर्ती के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारी छात्रों की पिटाई की और घेराव को खत्म करवाया। हालांकि केंद्रीय विश्वविद्यालय की एक अधिकारी ने कहा कि कोई बल प्रयोग नहीं किया गया।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ छात्र कुलपति आवास के पास डेरा जमाए हुए हैं और अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं। छात्रों के एक वर्ग ने बुधवार शाम करीब 4 बजे परिसर स्थित चक्रवर्ती के कार्यालय में उनका घेराव किया था। चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की, लेकिन वह दबाव बनाने के इन तरीकों के आगे झुकेंगे नहीं। कुलपति ने कहा, ‘‘वे मुझे और शिक्षकों को अपमानित करना चाहते थे क्योंकि मैंने विश्व भारती के अकादमिक और प्रशासनिक मामलों में अनुशासन लाने का प्रयास किया था।''
सॉ ने बताया कि छात्रों ने कुलपति कार्यालय को 10 दिन पहले संस्थान के अकादमिक कामकाज में सुधार को लेकर अपनी मांगें सौंपी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘कोई जवाब नहीं मिलने पर हम उनके साथ मामले में बातचीत करने गए थे। लेकिन उन्होंने हमें अपशब्द कहे जिसके बाद घेराव शुरू हो गया।'' विश्व भारती विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने गुरुवार को एक बयान में आरोप लगाया कि छात्रों के इस प्रदर्शन के लिए पूरी तरह प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती जिम्मेदार हैं। उसने कहा कि पूरा विश्व भारती समुदाय छात्रों के प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन करता है और प्रोफेसर चक्रवर्ती के इस्तीफे की मांग करता है क्योंकि इस स्थिति का यही एक समाधान है।