गुरु बना हैवान! वीडियो कॉल पर प्रोफेसर की गंदी डिमांड, छात्रा से कहा- कपड़े उतारो नहीं तो...
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 10:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज की बीएससी अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने कॉलेज के एक पैथोलॉजी संकाय सदस्य (प्रोफेसर) पर लगातार यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उससे अश्लील चैटिंग की वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें कीं और कपड़े उतारने का दबाव भी बनाया।
अश्लील चैट के स्क्रीनशॉट और हंगामा
यह मामला उस वक्त सामने आया जब छात्रा जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान के साथ कॉलेज पहुंची। छात्रा ने प्रोफेसर दुष्यंत कुमार पर आरोप लगाए कि वह उसका शारीरिक शोषण करने का प्रयास कर रहा था। कॉलेज के प्राचार्य केपी सिंह के सामने सभी जानकारी देते हुए छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर दुष्यंत कुमार उसे प्रैक्टिकल में फेल करने की भी धमकी दे चुका है और पिछले कई महीनों से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है।
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh: BSc student accuses a professor of sexual, mental harassment
— IANS (@ians_india) May 24, 2025
Raju Kumar Sao (CO City) says, "... A female student accused a professor of harassment and misconduct. Upon receiving the information, police reached the spot, gathered details, and took… pic.twitter.com/0Y6obmftfA
व्हाट्सएप चैट पर प्रोफेसर द्वारा की गई अश्लील चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी प्राचार्य को दिखाए गए। कॉलेज में मौजूद छात्र सभा के छात्रों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वहां जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पीड़ित छात्रा की तरफ से आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई।
प्रोफेसर गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रोफेसर दुष्यंत कुमार को कॉलेज परिसर से बुलाकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोपी प्रोफेसर दुष्यंत कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि छात्रा ने विकास बालियान से संपर्क कर जानकारी दी थी जिसके बाद वे सतर्क हुए और छात्रा के साथ कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य केपी सिंह से बात की। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना शिक्षा के पवित्र मंदिर में ऐसे कृत्यों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करती है।