शादी के बंधन में बंधे वेंकट दत्ता साई और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, सामने आई पहली तस्वीर

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु  राजस्थान के उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन मे बंध गई हैं। वेंकट दत्ता हैदराबाद के एक उदमी हैं और दोनों की शादी पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी हुई है। उनकी शादी से ज़ुड़ी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई जोड़ी को आशीर्वाद दिया और शादी की एक तस्वीर भी शेयर की।

<

>

गजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर की तस्वीर-

गजेंद्र सिंह शेखावत ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा- “कल शाम उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं के विवाह समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई और मैंने जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।”

PunjabKesari

24 दिसंबर को होगा रिसेप्शन-

इन दोनों की शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन भी किया जाएगा। ये शादी समारोह 20 दिसंबर को संगीत के कार्यक्रम के साथ शुरु हुआ था। सिंधु ने अपनी शादी में क्रीम कलर की साड़ी और वेंकट ने सेम कलर की शेरवानी पहनी थी।

बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम-

जानकारी के लिए बता दें कि पीवी सिंधु ने कई बार इतिहास रचा है। 2016 रियो ओलंपिक में बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने 2019 में बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था। इसके बाद 2020 तोक्यो ओलिंपिक में सिंधु के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News