ऑस्ट्रेलियाई NCAP क्रैश टेस्ट में खास कमाल नहीं दिखा पाई नई Swift, मिली 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 02:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 2024 Maruti Suzuki Swift मई महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी। अब इसकी बिक्री कई देशों में की जा रही है, जिनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान प्रमुख हैं। Swift को पहले यूरो NCAP और जापान NCAP जैसे क्रैश टेस्ट्स में भाग लेने का मौका मिल चुका है, जहां इसे अच्छे अंक मिले थे। अब हाल ही में इसका ANCAP (ऑस्ट्रेलियाई NCAP) क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें इसे सिर्फ 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।  


ANCAP सेफ्टी रेटिंग

PunjabKesari

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (Adult Occupant Protection): Swift को इस श्रेणी में 6.15 अंक मिले हैं, जो एवरेज से थोड़ा कम है। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर के लिए सुरक्षा फीचर्स ठीक हैं, लेकिन कुछ पहलुओं में सुधार की आवश्यकता है।

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (Child Occupant Protection): इस श्रेणी में Swift को 21.36 अंक मिले हैं। चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में कार में उचित सुरक्षा उपाय हैं, लेकिन अभी भी इसे कुछ क्षेत्रों में बेहतर किया जा सकता है।

सेफ्टी असिस्ट (Safety Assist): Swift को इस श्रेणी में केवल 3.76 अंक ही मिले हैं। यहां पर कार की सेफ्टी असिस्ट फीचर्स जैसे कि ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और स्पीड असिस्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं, लेकिन इनकी प्रभावशीलता और उपलब्धता में कमी रही है।


पावरट्रेन

PunjabKesari

इस गाड़ी में बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का 'Z' सीरीज इंजन दिया गया है, जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी, जो मौजूदा मॉडल से तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है।


फीचर्स

PunjabKesari

नई स्विफ्ट में छह स्‍पीकर सेटअप, फ्रंट में ट्विटर, नौ इंच टचस्‍क्रीनऑल न्‍यू सस्‍पेंशन सिस्‍टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सुजुकी कनेक्‍ट, हाइड्रॉलिक क्‍लच, रियर एसी वेंट्स, रियर पैसेंजर्स को फोन चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, स्‍टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्‍स, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस और ईबीडी जैसे दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News