हुक्का बार से लौटते समय कार में गैंगरेप, रिंग रोड पर दौड़ती रही कार, बॉयफ्रेंड समेत 7 दोस्तों ने बनाएं संबंध...
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जहां एक एक महिला खिलाड़ी के साथ सड़क पर दौड़ती कार में 7 लोगों ने गैंगरेप किया। इतना ही नहीं दरिदों ने देखा कि लड़की की हालत बिगड़ने लगी तब सभी आरोपी युवती को उसके घर के पास कार से फेंक कर चले गए। ऐसे में होश आई युवती किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। जिसके घर वाले लड़की को हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसकी हालत थोड़ी स्थिर हुई।
मामला 2 अप्रैल लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवा खिलाड़ी के पिता को तहरीर पर मुकदमा दर्ज फिलहाल कार्रवाई शुरू कर दी है इस बीच पुलिस ने छह खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार,लालपुर पांडेपुर में रहने वाली 18 साल की एथलीट 2 अप्रैल की शाम अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड के साथ सिगरा स्थित हुक्का बार गई। हुक्का बार से निकलते ही बॉयफ्रेंड ने लड़की को अपने दोस्त की कार में बिठाया जिसके बाद सभी कचहरी इलाके में पहुंचे और बॉयफ्रेंड ने अपने एक साथी को कार में पीछे बैठा लिया इस बीच रास्ते में बॉयफ्रेंड ने अपने एक और दोस्त कार में बैठा लिया।
SBI Fixed Deposit: ₹2 लाख निवेश पर मिलेगा 32,044 रुपये का फिक्स ब्याज, जानें कैसे करें निवेश
जैसे ही कार फिर रिंग रोड की तरफ चलने लगी इस दौरान पीछे बैठे लड़की के बॉयफ्रेंड और उसके तीनों दोस्तों ने महिला खिलाड़ी के साथ बारी बारी रेप किया। प्लेयर के साथ रेप किया। कुछ देर बाद प्लेयर के बॉयफ्रेंड ने फोन कर अपने 3 अन्य दोस्तों को भी रिंग रोड पर बुला लिया। यहां से वे तीनों युवक भी कार में बैठ गए। कार में 2 युवक आगे और 5 पीछे बैठे। इसके बाद लड़कों ने कार रिंग रोड से लालपुर की ओर दौड़ा दी। चलती कार में सबसे पहले प्लेयर के साथ उसके बॉयफ्रेंड ने रेप किया और फिर उसके बाद बाकी दोस्तों ने रेप किया।
रविवार को खिलाड़ी के पिता थाने पहुंचे और शिकायत दी जिसके एवज में छह आरोपियों को पकड़ लिया है। एक की तलाश की जा रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सिगरा थानाध्यक्ष ने बतायाकि हुक्का बार और होटल के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।