‘वंदे मातरम’ न गाने वाले को देश से निकाला जाए बाहर: संजय राउत

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के बाद अब बीएमसी ने मुंबई के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ अनिवार्य करने का प्रस्ताव पारित किया है। इसे लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीएमसी के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि ये एक बढिय़ा कदम है। किसी को भी ‘वंदे मातरम’  से आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी इससे आपत्ति है उसे देश से बाहर निकल जाना चाहिए। बीएमसी के इस फैसले का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये सरासर गलत है, आप किसी को जबरदस्ती कुछ करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। 

AIMIM विधायक ने दी अंजाम भुगतने की धमकी
एआईएमआईएम विधायक वारिस पठान ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये पूरी तरह से गैर संवैधानिक है। संविधान में कहीं नहीं लिखा गया है कि आपको  ‘वंदे मातरम’ गाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर इसे जबरदस्ती थोपा गया तो इसका अंजाम भुगतना होगा। पिछले दिनों भाजपा नगरसेवक संदीप पटेल ने इस संदर्भ में बीएमसी के सामने एक प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव में बीएमसी समेत सभी अनुदानित स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य करने की बात कही गई थी। संदीप ने अपने प्रस्ताव में कहा कि कम से कम सप्ताह में 2 दिन स्कूलों में वंदे मातरम गाया जाना चाहिए। संदीप पटेल के इस प्रस्ताव को बीएमसी ने वीरवार को पास कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News