नई वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, इस रुट पर दौड़नी शुरु हुई ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट, समय और किराया
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हावड़ा से जमालपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की वापसी यात्रा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 22309 हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 2:15 बजे जमालपुर जंक्शन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- Mahindra Scorpio Classic खरीदने वाले ग्राहकों की लग गई लॉटरी, कंपनी ने दे रही भारी डिस्काउंट
कोच और यात्री क्षमता
यह अत्याधुनिक ट्रेन कुल 8 कोच के साथ चलाई जाएगी। इसमें एक एग्जिक्युटिव चेयर कार (EC) और सात चेयर कार (CC) शामिल हैं। इस ट्रेन में एक साथ कुल 590 यात्री सफर कर सकेंगे, जिसमें से 44 यात्री एग्जिक्युटिव कोच में और 546 यात्री सामान्य चेयर कार में बैठ सकेंगे।
ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी कहने वालों को दिया जवाब, कहा- 'मेरे बाप-दादा अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे'
किराया और बुकिंग
यात्रियों की सुविधा के लिए टिकटों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या फिर स्टेशन पर मौजूद PRS काउंटर से आसानी से टिकट खरीद सकते हैं। इस ट्रेन का किराया भी तय कर दिया गया है। एसी चेयर कार (CC) में यात्रा करने के लिए आपको ₹1,290 का भुगतान करना होगा, जबकि एग्जिक्युटिव चेयर कार (EC) का किराया ₹2,335 तय किया गया है।